सियोल। दक्षिण कोरिया के सैनिकों ने गुरुवार को उत्तर कोरिया के सैनिकों को सीमा का उल्लंघन करते देख चेतावनी स्वरूप हवा में 20 फायर किए। उत्तर कोरिया के सैनिक अपने उस साथी की तलाश करते हुए दक्षिण कोरिया की सीमा में आ गए थे जो भागकर दक्षिण कोरिया चला आया था।
करीब पांच हफ्ते में उत्तर कोरियाई सैनिक के भागकर दक्षिण कोरिया आने का यह दूसरा मामला है। बीते 13 नवंबर को भागने की कोशिश में एक उत्तर कोरियाई सैनिक अपने साथियों की गोलियों का शिकार हो गया था। हालांकि वह भागकर दक्षिण कोरिया सीमा में आ गया था और अब वहां के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
कहा जाता है कि उत्तर कोरिया में सैनिकों की बुरी दशा है। वेतन ही नहीं जरूरी वस्तुएं भी उन्हें बहुत कम मात्रा में मिल पा रही हैं। ऐसे में वह भागकर पड़ोसी देश में जाने का मौका देखते रहते हैं। बुधवार को एक बार फिर ऐसी ही घटना हुई। लेकिन इस बार उत्तर कोरियाई सैनिक सुरक्षित तरीके से दक्षिण कोरिया पहुंचने में कामयाब रहा।
उत्तर कोरिया की सेना ने इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है। दक्षिण कोरियाई सेना के प्रवक्ता रोह जेई-चेओन ने बताया कि घने कोहरे के बावजूद सीमा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों ने उत्तर कोरियाई सैनिक के सीमा पार करने की तस्वीरें ली हैं।
दक्षिण कोरियाई सेना ने उसे हिरासत में ले लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है। दो उत्तर कोरियाई नागरिकों को भी मछली पकड़ने वाली छोटी नौका के साथ दक्षिण कोरियाई जल सीमा से हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु हथियार और बैलेस्टिक मिसाइल बनाने की वजह से दोनों देशों की सीमाओं पर इन दिनों तनाव बढ़ा हुआ है।