नई दिल्ली। दिल्ली की स्पेशल कोर्ट द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बाद सरकार की प्रतिक्रिया आई है। वित्त मंत्री ने इसे लेकर कहा है कि कांग्रेस नेता इस फैसले को किसी तमगे या सर्टिफिकेट की तरह मान रहे हैं, ऐसा ना समझें।
जेटली ने कहा कि आवंटन प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट ने भी गलत माना था और नए तरीके से निलामी के आदेश दिए थे। 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने आवंटन का हर मामला रद्द कर दिया था क्योंकि इसे सरकार को नुकसान पहुंचाने वाला माना गया।
वित्त मंत्री आगे बोले कि मुझे भरोसा है कि जांच एजेंसियां इस फैसले को गहराई से देखने के बाद आगे के कदम का निर्णय लेंगी। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम केस के सभी आरोपियों को बरी कर दिया। इसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है।