संसद में हंगामे के चलते बोल ही नहीं पाए सचिन तेंदुलकर

asiakhabar.com | December 21, 2017 | 3:25 pm IST

नई दिल्ली। संसद में पीएम मोदी से लगातार माफी की मांग कर रहे विपक्ष ने गुरुवार को भी अपना हंगामा जारी रखा। स्थिति यहां तक आ गई कि सदन में पहली बार बोलने के लिए खड़े हुए सचिन तेंदुलकर बिना बोले ही बैठ गए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित कर दी गई है।

खबरों के अनुसार सचिन तेंदुलकर राइट टू प्ले पर बोलना चाहते थे। दरअसल 2जी घोटाले मामले को लेकर कांग्रेस संसद में हंगामा कर रही है और इसी हंगामे के चलते सचिन का संसद में पहला भाषण नहीं हो सका।

वैसे तो कांग्रेस सरकार के समय में ही उनको भारत रत्न मिला था पर आज उनके हंगामे के कारण ही वो नहीं बोल पाए। 2012 में सांसद मनोनीत होने के बाद सचिन की राज्यसभा में ये पहला भाषण था। सचिन अपने भाषण की शुरुआत करने ही वाले थे कि विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष लगातार मनमोहन सिंह के मुद्दे पर हंगामा कर रहा है। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ राज्यसभा पहुंचे थे।

विपक्ष के हंगामे के बीच राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लगातार विपक्ष से अपील की, जो व्यक्ति बोल रहा है वह भारत रत्न है, इसे पूरा देश देख रहा है। कृपया शांत हो जाइए। गौरतलब है कि इससे पहले सचिन को राज्यसभा में उनकी गैर मौजूदगी पर भी सवाल उठते रहे हैं।

इस मुद्दे पर था भाषण

बहस के दौरान सचिन देश में खेल और खिलाड़ियों को लेकर व्यवस्था, ओलंपिक की तैयारियों और किस तरह भारतीय खिलाड़ी दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है इस पर अपने विचार रखने थे। इसके अलावा सचिन इस बात पर भी अपनी आवाज उठा सकते हैं कि जो खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतते हैं, उन्हें रिटायरमेंट के बाद काफी कम पैसा मिलता है। सचिन स्कूली शिक्षा में खेल को एक सिलेबस के तौर पर पेश किए जाने की भी बात करनी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *