
नई दिल्ली।वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सर्विस (डबल्यूयूएस) दिल्ली यूनिवर्सिटी कमेटी (डीयूसी) द्वारा बीएलके-मैक्स अस्पताल के सहयोग से बुधवार को डीयू के एग्जाम विंग में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। “आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता” के थीम पर आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किए गए। डबल्यूयूएस डीयूसी के चेयरपर्सन प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि डीयू के 100 साल के इतिहास में पहली बार ऐसे स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है।
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ डीयू कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजक टीम से विस्तृत जानकारी भी ली। डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि यह डबल्यूयूएस की एक सराहनीय पहल है। मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीयू कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन एवं पीआरओ अनूप लाठर ने मेले के आयोजन में अपनी महती भूमिका निभाने वाले सभी स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। अनूप लाठर ने कहा कि इस तरह के आयोजन डीयू के अन्य विभागों में भी होने चाहिए।
प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में बीएलके-मैक्स अस्पताल के शीर्ष पेशेवरों द्वारा करीब 150 व्यक्तियों को व्यापक स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्रदान किए गए। इन में एग्जाम विंग व प्रशासनिक विंग के लोग भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस मेले में रक्त परीक्षण (सीबीसी, एचबीए1सी, लिपिड, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल), दंत जांच, नेत्र परीक्षण, सामान्य चिकित्सक से परामर्श, फुफ्फुसीय फेफड़े की जांच, ईसीजी, पैप स्मीयर टेस्ट, स्तन कैंसर की जांच, मौखिक कैंसर की जांच और अस्थि घनत्व परीक्षण आदि जैसे टेस्ट किए गए।