इस देश से प्यार करने वाले पत्रकार तैयार करें शिक्षक: प्रो. योगेश सिंह

asiakhabar.com | April 17, 2025 | 5:49 pm IST
View Details

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने मीडिया के शिक्षकों से आह्वान किया कि वे ऐसे पत्रकार तैयार करें जो इस देश से प्यार करने वाले हों, इस देश के हित को संभालने वाले हों और जो निज हित को देश हित से ऊपर नहीं रखता हो। प्रो. योगेश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर में हिंदी विभाग द्वारा संचालित पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए मल्टीमीडिया स्टूडियो के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से डीयू के दक्षिणी परिसर में हिंदी विभाग द्वारा एमए जर्नलिज़्म भी शुरू की जाए।
इस अवसर पर स्टूडियो टीम द्वारा पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग के दौरान कुलपति प्रो योगेश सिंह ने डॉक्टर सीमा भारती के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपनी तीन वर्ष की कार्यावधि के अंतर्गत ही उन्होंने आधारभूत संरचनाओं पर कार्य किया और लगभग 22 ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जो आज भी चल रहे हैं तथा आगे भी वह इन कार्यों को करने में पीछे नहीं हटेंगे। कुलपति ने बताया कि पिछले तीन दशकों के बाद इस विश्वविद्यालय में एक नया कॉलेज जुड़ा है।
प्रो. योगेश सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय में ही लागू करने के प्रश्न पर कहा कि “मैं तो चाहता हूँ कि पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूर्ण रूप से लागू हो और इस प्रयोग के द्वारा हम शिक्षा में कुछ नई चीज़ों का भी समावेश कर सकें। प्रयोग करते रहना चाहिए ताकि हम आगे बढ़ सकें।” उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के वैश्विक रैंकिंग के संदर्भ में भी बात की और कहा कि हम पुरज़ोर कोशिश कर रहे हैं कि हमारा विश्वविद्यालय और अगले पायदान तक आ सके।
इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता, डीयू कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन एवं पीआरओ अनूप लाठर, हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुधा सिंह, हिंदी विभाग दक्षिणी परिसर के प्रभारी प्रो. अनिल राय, प्रशांत नागर, डॉ सीमा भारती, प्रभाकर मिश्रा एवं अन्य पूर्व छात्र व वर्तमान छात्र उपस्थित रहें।
उन्नत तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित है मल्टीमीडिया स्टूडियो
दिल्ली विश्वविद्यालय दक्षिणी परिसर का मल्टीमीडिया स्टूडियो मल्टीमीडिया सामग्री के निर्माण को सुविधाजनक बनाने के लिए उन्नत तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित एक अत्याधुनिक स्टूडियो है। इसमें ऑडियो और वीडियो उत्पादन, ग्राफिक डिज़ाइन, एनीमेशन और अन्य डिजिटल मीडिया प्रोजेक्ट शामिल हो सकते हैं। स्टूडियो को छात्रों के एक रचनात्मक और सहयोगी स्थान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहाँ वे विभिन्न मल्टीमीडिया तत्वों का उपयोग करके अपने विचारों को जीवंत कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *