दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के लिए 10 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

asiakhabar.com | April 5, 2025 | 5:25 pm IST
View Details

नई दिल्ली। दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए शनिवार को भारत सरकार के नेशनल हेल्थ अथॉरिटी व दिल्ली सरकार के स्टेट हेल्थ अथॉरिटी के बीच एक औपचारिक समझौता होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। ये कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित रंग भवन में आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस योजना के लिए 10 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत 9 लाख परिवारों को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन-
आयुष्मान भारत योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या इसके ऐप पर जाना होगा।
बेनिफिशियरी के तौर पर मोबाइल नंबर रजिस्टर करके लॉगिन करें।
इसके बाद वहां मांगी गई डिटेल्स भरनी होगी और कैप्चा भरना होगा।
मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा, जिसे रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद आपको राज्य चुनना होगा, जिस राज्य के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
अब अपनी पात्रता निम्न में से तरीका चुनना होगा।
यहां आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, दर्ज करना होगा।
इन जानकारियों को भरने के बाद अगर आप इस योजना के आवेदन के लिए पात्र होंगे, तो दाईं ओर स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा।
इसके बाद आप इन योजना का लाभ उठाने के पात्र हो जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *