स्वर्ण जड़ित महल में रहता है यह प्रिंस, पाल रखे हैं शेर

asiakhabar.com | December 16, 2017 | 5:25 pm IST

सेरी बेगावान। ब्रुनेई के प्रिंस अब्दुल मतीन अपनी आलीशान जीवनशैली के चलते इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। मतीन ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया की 10वीं संतान हैं और सिंहासन की कतार में उनका नंबर छठा है। 1980 तक सुल्तान दुनिया के सबसे रईस शख्स थे, लेकिन 1990 में यह खिताब अमेरिकी बिजनेसमैन बिल गेट्स के नाम हो गया।

हालांकि इन दिनों सुर्खिया बटोर रहे हैं प्रिंस मतीन, जो 2387 करोड़ रुपए में बने स्वर्ण जड़ित महल में रहते हैं। शाही काम के तौर पर वह चैरिटी के काम करते हैं और अपने पिता का अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करते हैं।लंदन से पढ़ाईमतीन लंदन के किंग्स कॉलेज से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं।

वे पोलो, बैडमिंटन, फुटबॉल, मिक्स्ड मार्शल आर्ट, स्कूबा डाइविंग, स्कीइंग और हेलिकॉप्टर उड़ाने के शौकीन हैं।घर में पाल रखे हैं शेर मतीन ने महल में शेर पाल रखे हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेर और तेंदुए के शावकों के साथ उनकी कई फोटो हैं। मतीन अपनी जीवनशैली और परिवार के कार्यक्रमों की फोटो नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं।पिता के पास सात हजार वाहनों का काफिलामतीन के पिता यानी ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया दुनिया के रईस सुल्तानों में हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, 2008 में हसनल की दौलत 1363 अरब रुपए आंकी गई थी। उनके पास 7000 गाड़ियों का काफिला है। उनके प्लेन से लेकर कार तक सब सोने से जड़ा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *