
नई दिल्लीः- विश्वविख्यात डाॅ. अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में मानवता रत्न सम्मान 2025 अत्यंत हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ आयोजित किया गया था। नेकी की राह पर चलने वाले व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई विशिष्ट विभूतियों का सम्मान किया गया था। विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे मानव सेवा से समर्पित लोगों को मानवता रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया, जिसमें कई पूर्व आईएएस, आईपीएस, फिल्मी हस्तियां, शिक्षा, साहित्यकार व खेल जगत से जुडे़ व्यक्ति आदि शामिल थे।
इस मौके पर विश्वविख्यात डाॅ. अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज व नेकी की राह के प्रेसिडेंट डाॅ. गौरव शर्मा ने पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित ओ.के. माॅडल स्कूल के डायरेक्टर डाॅ. रवि कुमार को मानवता रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज ने कहा कि सम्मान समारोह विभिन्न क्षेत्रों में मानवता के लिए किए जा रहे कार्यो में सम्मिलित व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। इस अवसर पर बाॅक्सर विजेन्द्र सिंह, पूर्व आईपीएस किरण बेदी, गायक चित्र-विचित्र महाराज, इंडियन आइडल मोहित चोपड़ा, हरियाणवी सिंगर एमडी देशी राॅकस्टार सहित कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां उपस्थित थी। कार्यक्रम के पष्चात डाॅ. रवि कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में कर रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डाॅ. रवि कुमार ने कहा कि संतों का आर्शीवाद मिलना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है, क्योंकि उनका मार्गदर्शन व कृपा हमें सच्चे धर्म, मानवता व परोपकार के पथ पर अग्रसर करती है। मानवता रत्न सम्मान 2025 का आयोजन इसी उद्देश्य के साथ किया गया था, जहां पूज्य अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज अपने दिव्य सान्निध्य से सभी को आर्शीवाद प्रदान किया। उनका आर्शीवाद न केवल आध्यात्मिक रुप से हमें समृद्ध करेगा, बल्कि हमें मानवता की सेवा के लिए और अधिक प्रेरित करेगा। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मानवता रत्न सम्मान किरण बेदी, सनातनी हर्षा रिछारिया, बाॅक्सर विजेन्द्र गुप्ता व नेकी की राह के प्रेसिडेंट डाॅ. गौरव जी के द्वारा प्राप्त हुआ।