
पोर्ट लुइस/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पोर्ट लुइस पहुंचे। श्री मोदी का सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम, उनकी पत्नी वीना रामगुलाम और सरकार के कई शीर्ष अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने श्री मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया।
श्री मोदी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद अन्य लोगों में उप प्रधानमंत्री पॉल बेरेंजर, विदेश मंत्री रितेश रामफुल, विपक्षी नेता जो लेसजोंगर्ड, नेशनल असेंबली की स्पीकर शिरीन ऑमेरुड्डी-सिफ़्रा और मुख्य न्यायाधीश रेहाना मुंगली-गुलबुल शामिल थे। रेहाना मुंगली मॉरीशस सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी को हवाई अड्डे पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनका औपचारिक रूप से मॉरीशस सरकार के वरिष्ठ सदस्यों से परिचय कराया गया।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अपने मॉरीशस समकक्ष द्वारा स्वागत के विशेष भाव के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा ‘मॉरीशस में उतरा। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के विशेष भाव के लिए आभारी हूँ। ‘यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र के साथ जुड़ने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है।’
श्री मोदी ने पोस्ट में कहा ‘आज मैं राष्ट्रपति धरम गोखूल, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलूंगा और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट किया: ‘नमस्ते मॉरीशस’ ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मॉरीशस में गर्मजोशी और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया! ‘एक विशेष भाव के रूप में प्रधानमंत्री डा रामगुलाम ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया।’
प्रधानमंत्री श्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पर हैं। इस दौरान वे मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के साथ बातचीत भी करेंगे। वे भारतीय सहायता से शुरू की गई कई विकास परियोजनाओं का औपचारिक रूप से उद्घाटन भी करेंगे और वहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे।
2015 में प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पिछली यात्रा के बाद यह श्री मोदी की मॉरीशस की दूसरी आधिकारिक यात्रा है। श्री मोदी 1998 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य के रूप में मॉरीशस आए थे।
श्री मोदी मॉरीशस में 33 घंटे बिताएंगे। वह हवाईअड्डे से द ओबेरॉय इन पॉइंट-ऑक्स-पिमेंट्स होटल के लिए रवाना हुए।