सीरिया में अमेरिकी हमले द्वारा दिये गये मजबूत संदेश का समर्थन करता हूं: इस्राइल के प्रधानमंत्री

asiakhabar.com | April 8, 2017 | 12:42 pm IST
View Details

यरुशलम, 07 अप्रैल। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा है कि वह सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले के बदले में अमेरिका द्वारा बोले गए हमले के जरिए दिये गये कड़े और स्पष्ट संदेश का समर्थन करते हैं। नेतन्याहू के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, कथनी और करनी दोनों के माध्यम से, राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप ने आज एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया है कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल और प्रसार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बयान में कहा गया, इस्राइल राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि असद शासन के भयावह कृत्यों के खिलाफ दिया गया यह संदेश ना सिर्फ दमिश्क में बल्कि तेहरान, प्योंगयांग और इस तरह के किसी अन्य स्थानों पर भी प्रभावी होगा। ट्रंप ने बर्बर रासायनिक हमले के जवाब में गुरऊवार को एक सीरियाई एयरबेस पर व्यापक रूप से सैन्य हमले का आदेश दिया था। ट्रंप ने रासायनिक हमले के लिए राष्ट्रपति बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहराया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *