फिल्म डायरेक्टर नीरज वोरा की मौत, लंबे वक्त से कोमा में थे

asiakhabar.com | December 14, 2017 | 5:42 pm IST
View Details

मुंबई। एक्टर, राइटर और फिल्ममेकर नीरज वोरा की गुरुवार सुबह मौत हो गई। नीरज वोरा ब्रेन स्ट्रोक के बाद से ही पिछले सालभर से कोमा में थे। एक्टर परेश रावल ने उनकी मौत की खबर पर अफसोस जताते हुए ट्वीट किया।

नीरज वोरा ने साल 2000 में रिलीज हुई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ की लिखी थी। वहीं साल 2006 में नीरज वोरा ने हेरा फेरी की सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ डायरेक्ट की थी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखी थी। नीरज ब्रेन स्ट्रोक के बाद से पिछले साल अक्टूबर से ही कोमा में थे और वो हेरा-फेरी तीन पर काम कर रहे थे।

इसके अलावा नीरज वोरा ने काफी सालों तक गुजराती थिएटर भी किया था। साल 1992 में उनके प्ले अफलातून पर ही आगे चलकर रोहित शेट्टी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गोलमाल’ बनाई थी।

नीरज वोरा बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर भी थे। नीरज ने आमिर के साथ ‘मन ‘ और शाहरुख़ के साथ ‘ बादशाह ‘ में काम किया था। उन्होंने ‘ खिलाड़ी 420 ‘ और ‘ फिर हेरा फेरी ‘ का निर्देशन किया और ‘ रंगीला ‘ व ‘ चोरी चोरी चुपके चुपके ‘ का स्क्रीनप्ले भी लिखा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *