नई दिल्ली, 07 अप्रैल (वेबवार्ता)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे को विशेष महत्व देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईजीआई हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी करने पहुंचे। मोदी ने विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाईयों को छुएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोदी प्रोटोकॉल की परवाह ना करते हुए सामान्य यातायात व्यवस्था में हवाईअड्डे तक पहुंचे। उनके लिए कोई विशेष यातायात व्यवस्था नहीं की गई थी। मोदी ने बाद में ट्वीट किया, भारत के राजकीय दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री माननीय शेख हसीना का स्वागत करके प्रसन्नता हुई। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री शेख हसीना और मैं दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए दृढ संकल्पित हैं। हसीना कल मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगी और इस दौरान भारत, बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिये 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा कर सकता है।