हरियाणा/हिसार : भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजिस्टर्ड राष्ट्रीय मुख्यालय कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में हरियाणा सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री व हरियाणा भाजपा के प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी के समक्ष हरियाणा के पत्रकारों की पेंशन बढ़ा कर 15 हजार से बढ़ा कर कम से कम 40 हजार रुपये करने ,टोल टैक्स पर पत्रकारों के वाहनों का आवागमन निःशुल्क करने, पत्रकारों की पेंशन की उम्र 60 वर्ष की बजाए 55 वर्ष करने, मान्यता नियमो का सरलीकरण करने , पेंशन हेतु एक्रीडिशन को 5 वर्ष से कम कर के 2 वर्ष करने, पत्रकारिता में एक्सपीरियंस 20 वर्ष की बजाए 5 वर्ष करने,हरियाणा सरकार के पत्रकार कल्याण कोष से गंभीर रूप से बीमार व विपदाग्रस्त पत्रकारों को 10 लाख रुपए तक की मदद प्रदान करने,हरियाणा सरकार द्वारा जल्द से जल्द नए सिरे से एक्रीडिशन कमेटी का गठन करने व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी रिकोनाइजेशन के आधार पर मान्यता व पेंशन प्रदान करने के साथ साथ देश हित मे सोशल मीडिया के माध्यम से रेगुलर सकारात्मक पत्रकारिता करने वालो को मान्यता देने की मांग की है। पवन आश्री ने इस अवसर पर मंत्री कृष्ण बेदी को अटल बिहारी वाजपेयी के लोकप्रिय राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र व राष्ट्रीय समाचार पत्र उर्दू में प्रकाशित उन की व हरियाणा सरकार की इम्प्रेसिव कवरेज वाले न्यूज़ पेपर की प्रतियां भी भेंट की जिस की मंत्री ने सराहना करते हुए समस्त वीर अर्जुन परिवार का आभार जताया और कहा कि जिस प्रकार इस न्यूज़ पेपर में किसी जमाने मे भारत के तत्कालीन सवर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी अपनी निर्भीक लेखनी से समाज हित मे सकारात्मक पत्रकरिता किया करते थे वैसे ही यह समाचार पत्र भविष्य मे भी देशहित में अपनी निर्भीक लेखनी से अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा।
इस से पूर्व भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का मंत्री बनने पर इस लिये भी आभार जताया क्यों कि कृष्ण बेदी ने ही अपने पूर्व काल मे राज्यमंत्री के तौर पर शिमला में हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच की ओर से पत्रकारों को पेंशन दिलाने की मांग की थी जिस के बाद कृष्ण बेदी ने मंच के सदस्यों के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिल कर हरियाणा के पत्रकारों के लिये पहली बार हर मास 10 हजार रुपए पेंशन लागू करवाने का कार्य किया था
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व साजसेवा में भारत के राष्ट्रपति महोदय से अवार्डी पवन आश्री, भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर सिंह दुग्गल राष्ट्रीय सचिव सतनाम सिंह व मंच के सक्रिय सदस्य विवेक शर्मा ने बुके दे कर मंत्री कृष्ण बेदी का भव्य वेलकम भी किया और आशा जताई कि मंत्री कृष्ण बेदी ने जिस प्रकार अपने राज्यमंत्री
होते हुए शिमला में हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच की ओर से आयोजित पत्रकारिता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के पत्रकारों की पेंशन तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर से मिल कर हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच की ओर से पेंशन की मांग पूरी करवाई थी उसी प्रकार वे फिर से भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर दुग्गव राष्ट्रीय सचिव सतनाम सिंह आदि द्वारा हरियाणा के पत्रकारों की पेंशन 15 हजार से 40 हजार बढ़वाने व अन्य सभी उपरोक्त मानगो के लिये हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिल कर पत्रकारों के हित मे अवश्य कार्य करेंगे