नई दिल्ली। श्री गुरु रविदास मंदिर मादीपुर , दिल्ली में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ दिल्ली प्रांत ने एक समारोह का आयोजन किया । इस समारोह में पीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुष्यंत कुमार गौतम एवं नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह जी का अभिनंदन तथा 14 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई । सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मंच पर अपना स्थान ग्रहण किया। मुख्य अतिथि महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमान दुष्यंत गौतम जी का स्वागत पगड़ी बांधकर, शॉल, पुष्प गुच्छ , और बाबा साहब बी. आर. अम्बेडकर का चित्र देकर किया गया। महापीठ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति करने दिलाने में श्रीमान दुष्यंत जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
दुष्यंत जी ने अपना वक्तव्य आरंभ करते हुए सर्वप्रथम महापीठ के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सुरजीत कुमार जी एवं दिल्ली प्रांत के पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । उन्होंने संत शिरोमणी गुरु रविदास को समाज के अंदर चेतना जागृत करने वाले संत के रूप में याद किया। संत रविदास ने नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा की। जब समाज धर्मांतरण, पाखंड , जातिवाद जैसी बुराईयों के अत्याचारों से जूझ रहा था। ऐसे समय में गुरु रविदास जी ने समाज को समरसता- समानता का पाठ पढ़ाया और यह कहकर तत्कालीन राजा को संदेश भी दिया कि “ऐसा चाहुं राज मैं, जहां मिले सबन्न को अन्न। छोट बड़े सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न”। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह करते हुए दुष्यंत जी ने कहा कि सभी को अपने परिवार और समाज के उत्थान के लिए शिक्षित होना चाहिए । उन्हें किसी अन्य धर्म की बुराई करने से ज़्यादा अपने धर्म को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। हमें अपने समाज को मजबूत करने का कार्य निरंतर करना चाहिए। इस देश के कण कण पर सबका बराबर का हक है।
नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह जी का भव्य स्वागत महापीठ के सभी पदाधिकारियों ने किया। अपने वक्तव्य के दौरान सुरजीत जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय एवं उनका स्वागत किया। उन्होंने महापीठ के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देकर उनका अभिनन्दन किया। साथ ही साथ महापीठ के पदाधिकारियों से यथाशीघ्र विधानसभा अध्यक्ष बनाने का आग्रह भी किया। सुरजीत जी ने कहा कि हमें अपने हक के लिए निडर होकर आगे बढ़ना है और अपनी शख्सियत को मजबूत करना है। रविदास समाज लड़ने वाली कौम है। जब कभी भी देश पर कोई संकट आया है तो हम सभी ने उसका डटकर मुकाबला किया है।
महापीठ दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार आजाद जी ने संपूर्ण दिल्ली से नवनियुक्त 14 जिलाध्यक्षों को शुभकामनाएं दी । महापीठ के समक्ष आने वाली सामाजिक चुनौतियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमें निडरता से सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करना होगा। महापीठ के विस्तार पर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी की कृपा से संगठन का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है।
कार्यक्रम का संचालन दिल्ली प्रांत के संगठन महामंत्री प्रो. मनोज कुमार कैन जी ने किया। उन्होंने संत गुरु रविदास को भक्तिकाव्य धारा के महान संत के रूप में याद किया और सभी से आग्रह किया कि हमें अपने समाज के महापुरुषों को पढ़ना चाहिए और उनकी दी हुई शिक्षाओं को आत्मसात भी करना चाहिए।
इस आयोजन में श्री श्री 1008 धनपत महाराज, बाल ब्रह्मचारी जी को हरियाणा प्रांत की पीठ का प्रभारी घोषित किया गया । इसके साथ ही श्री किशन वीर गौतम को दिल्ली प्रांत में शामिल करते हुए उपाध्यक्ष बनाया गया। इस आयोजन में 14 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा भी की गई । जो इस प्रकार है:- नई दिल्ली-श्रीमती ज्योति चांदीवाल ; करोल बाग-श्रीमती प्रीति विद्यार्थी ; पश्चिमी दिल्ली-श्री जोगिंदर कुमार ; नजफगढ़-श्री राजीव झूलझूली; दक्षिण दिल्ली-श्री रतन सिंह; महरौली- इंजीनियर श्री फूल सिंह; नवीन शाहदरा-श्री कृष्णन कुमार ;उत्तर पूर्वी-श्रीमती पूनम भारती; उत्तर पश्चिमी-श्री तिलक ; बाहरी दिल्ली-श्री अजय कुमार कश्यप ;शाहदरा-श्री विशाल; मयूर विहार-श्री चरण सिंह ;चांदनी चौक-श्री जगमोहन प्रधान ; केशव पुरम-श्री विक्रम प्रसाद ।
कार्यक्रम में सहारनपुर के अशोक भारती जी, श्री मुकेश कुमार जी ; झबरेड़ा हरिद्वार के पूर्व विधायक श्री देशराज कर्णवाल जी ; पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री मेहर सिंह छलिया जी; मादीपुर रविदास मंदिर के प्रधान श्री दीवान चंद जी और दिल्ली प्रांत के पदाधिकारी महामंत्री-श्रीमती सुनीता पाल जी ; उपाध्यक्ष-श्री रामस्वरूप जाटव जी ,श्रीमती वीणा आनंद जी , श्री बालकृष्ण जी, श्री निर्मल कुमार कैम जी, श्री किशन पाल कैन जी, श्री मेहर सिंह जी, श्री सोहनबीर कैन जी, श्री डीपी वर्मा जी, श्री सुरेश कैन जी ; मंत्री- श्री चंद्रभान बंसी जी, श्रीमती सुमन चौधरी जी, श्री योगेश मास्टर जी ,डॉ संदीप कुमार रंजन जी ,श्री उमराव सिंह जी ,श्री संजीव सागर जी, डॉ घनश्याम जी ,श्री करतार सिंह जी, श्री सत्यप्रिय गौतम जी ,श्री सत्यवान निमिया जी, श्री सत्येंद्र जी के साथ-साथ बहुत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में दिल्ली प्रांत के कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मण दास जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को पूर्ण विश्वास दिलाया कि दिल्ली प्रांत पूरी कर्मठता और निष्ठा से श्री गुरु रविदास जी के विचारों का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ घर- घर जाकर समाज को जगाने का कार्य भी करेगी । जल्दी ही पीठ के विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा भी की जाएंगी।