यूट्यूब पर सालाना 70 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा रहा है ये 6 साल का बच्चा

asiakhabar.com | December 13, 2017 | 5:33 pm IST

वाशिंगटन। आपने ये तो सुना होगा कि आजकल लोग यूट्यूब से काफी पैसा कमा रहे हैं। लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि मात्र 6 साल का एक बच्चा यूट्यूब से सालाना 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रहा है। 6 साल का रयान अपने यूट्यूब के पॉपुलर चैनल ‘रयान टॉयज रिव्यू’ का होस्ट है।

खिलौने से खेलने की उम्र रयान खिलौनों के रिव्यू करते हुए एक साल में करोड़ों की कमाई कर रहा है।

रयान यूट्यूब का सबसे कम उम्र का स्टार है। अमेरिका में रहने वाले रयान का RyanToysReview नाम से यूट्यूब पर अपना चैनल है। रयान इन वीडियोज में नए और तरह-तरह के टॉयज की समीक्षा करता है। उसकी स्टाइल इनकी शानदार है कि बच्चे क्या बड़े भी देखना पसंद करते हैं। उसके वीडियोज को लाखों और करोड़ों व्यूज मिलते हैं।

रयान शुरूआती वीडियोज में केवल खिलौनों से खेलता हुआ दिखता था। इस चैनल को उनकी फैमिली मैनेज करती आई है। हिट्स बढ़ते गए तो टॉय रिव्यूज शुरू कर दिए। रयान के चैनल के बढ़ते हिट्स के कारण उसकी मम्मी ने टीचिंग की जॉब तक छोड़ दी, ताकि वो चैनल को अपना पूरा समय दे सकें।

खिलौनों से खुद रयान को काफी लगाव है। उसे अच्छा लगता है कि वह नए-नए खिलौनों से खेले। रयान यूट्यूब पर इतना लोकप्रिया है कि उसके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं और 600 से ज्यादा वीडियो अपलोड हैं।

फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई वाले यूट्यूब सेलिब्रिटी की एनुअल लिस्ट के मुताबिक 2017 में रयान के यूट्यूब चैनल ने प्रीटैक्स इनकम में लगभग 11 मिलियन डॉलर यानी लगभग 70 करोड़ रुपए कमाए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *