बीजिंग। हाल ही में चीन में हुई ‘डबल वेडिंग’ ने लोगों का ध्यान खींचा है जिसमें दो जुड़वां भाईयों ने दो जुड़वां बहनों से शादी की। झेंग दाशुआंग और झेंग ज़ियाओसुआंग ने 3 दिसंबर को हीलॉन्गियांग के दूयंग में बड़े धूमधाम से लिआंग जिंग और लिआंग किंग से विवाह रचाया। ये जुड़वां भाई 26 साल और जुड़वां बहनें 23 साल की थी।
इन लवबर्ड्स के परिवार आपस में लगभग 10 साल पहले मिले थे और सालों से ये परिवार करीब भी रहा है। इस शादी के बारे में जब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो उन्हें काफी बधाइयां मिली।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी कहा कि वे कंफ्यूस्ड न हो जाए और हनीमून पर दुल्हनें न बदल जाए।
पिछले कुछ सालो में चीन में ऐसी कई शादियां देखी गई है। पिछले साल जुड़वां भाइयों लियू झिमिंग और लियू झिलिआंग हुबेई में यांग्जिन काउंटी में जुड़वां बहनों से शादी की थी। 2010 में, दो जुड़वा भाइयों ने शेडोंग में जियाउजो में दो महिला जुड़वां से शादी की थी।