28 सितंबर को दिल्ली में किया जाएगा विश्वकर्मा दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन

asiakhabar.com | August 16, 2024 | 3:37 pm IST

योगेश कौशिक
नई दिल्ली।आर.के पुरम सेक्टर 12 स्थित कर्नाटक संघ ऑडिटोरियम में 28 सितंबर को किया जाएगा विश्वकर्मा दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन। जिसके लिए सुप्रसिद्ध गायिका डॉ. पवित्रा अचार को समारोह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विश्वकर्मा दीक्षांत समारोह जन्मभूमि फाउंडेशन बेंगलुरु द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर विश्वकर्मा दीक्षांत समारोह किया जा रहा है। यह घोषणा राष्ट्रीय स्तर विश्वकर्मा दीक्षांत समारोह के स्वागत समिति अध्यक्ष मारुति बॉडिगर एवं उत्तरी भारत प्रभारी दिनेश कुमार वत्स विश्वकर्मा ने की। श्री वत्स ने बताया दीक्षांत समारोह के लिए केंद्रीय मंत्री एच.डी कुमार स्वामी, प्रहलाद जोशी, सुश्री शोभा करदंलाजे, वी. सोमंनना सहित लोकसभा के मुख्य सचेतक श्री कोटा श्रीनिवास पुजारी एवं अन्य प्रमुख सांसदों को निमंत्रण दिया गया है। समारोह का मुख्य उद्देश्य विभिन्न वर्गो जैसे खेलकूद, म्यूजिक, इन्जीनियरिंग डॉक्टरी, सामाजिक कार्य, शिल्पकारी, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारत सरकार से विशिष्ट सम्मान से अलंकृत विश्वकर्मा समाज के उत्कृष्ट और प्रतिभावान चुनिन्दा व्यक्तियो को राष्ट्रीय विश्वकर्मा रत्न से सम्मानित करना है। जिससे भविष्य मे खोई व छुपी प्रतिभाओ को समाज और देश के सामने लाया जा सके है। मनोचिकित्सक डॉक्टर सी.आर चंद्रशेखर एवं डॉक्टर के.सी राजनना सहित विश्वकर्मा समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। कार्यक्रम में बह्मलीन पूज्य स्वामी शिवात्मानंद सरस्वती जी को कार्यक्रम का मंच समर्पित किया गया है। कार्यक्रम में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड, कर्नाटक व अन्य राज्यों के गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, नेताओं, अधिकारियों और सार्वजनिक प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे। विश्वकर्मा दीक्षांत समारोह मे विश्वकर्मा समुदाय के विभिन्न मुद्दों और मांगों पर प्रकाश डाला जायेगा। समारोह के मुख्य विचार उपस्थित केंद्रीय व राज्य मंत्रियों के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकारों के समक्ष प्रस्तुत करना है। वरिष्ठ पत्रकार मारुति बॉडिगर एवं दिनेश कुमार वत्स विश्वकर्मा ने संकेत दिए हैं कि विश्वकर्मा दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *