सिडनी। चीन से संबंधों के आरोप में घिरे ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के सांसद सैम डैस्टायरी अपने पद से इस्तीफा देंगे। उनपर लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में चीनी हित में काम करने के आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने कहा,” मैंने काफी सोचने के बाद निर्णय लिया है कि अपनी पार्टी की सबसे अच्छी सेवा 2018 में संसद में न लौटते हुए कर सकता हूं।”
पिछले हफ्ते बीजिंग और कैनबरा के रिश्ते में तब तनाव उत्पन्न हो गया था, जब ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की थी कि वह देश में राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले विदेशी चंदे पर रोक लगाएगा। इससे घरेलू राजनीति को विदेशी हस्तक्षेप से बचाया जा सकेगा।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने यह भी कहा था कि चीन ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में दखल दे रहा है। इसपर चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को नस्लभेदी कहा था।
डैस्टायरी ऑस्ट्रेलिया में विपक्षी लेबर पार्टी का लोकप्रिय चेहरा हैं। डैस्टायरी लेबर पार्टी में कई अहम पदों से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में तब भूचाल आ गया था जब यह बात सामने आई थी कि डैस्टायरी चीन के उद्योगपति हुआंग जियानग्मो को उनका फोन टैप होने के संबंध में सतर्क कर रहे थे।