नई दिल्ली। पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वहीं अय्यर ने राहुल गांधी के ट्वीट के बाद अपने बयान को लेकर 6 बार माफी मांगी है।
अय्यर ने अपने बयान में कहा कि “हां मैंने अंग्रेजी में नीच कहा था। अगर इसका मतलब हिंदी में ऐसा होता है तो मैं माफी मांगता हूं। मैं अच्छे से हिंदी नहीं जानता। मैंने एक शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके कई मायने निकलते हैं। मेरे साथ यह पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी ऐसा हो चुका है। मैं फिर कहूंगा कि पीएम की भाषा कांग्रेस नेताओं के लिए अच्छी नहीं है।”
इससे पहले अय्यर की विवादित टिप्पणी के लिए राहुल गांधी फटकार लगा चुके थे। उन्होंने ट्वीट किया, कांग्रेस की एक अलग संस्कृति और विरासत है। मैं मणिशंकर अय्यर द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा का समर्थन नहीं करता हूं। अय्यर ने जो कहा है, वह उसके लिए माफी मांगेंगे।
पीएम ने दिया था जवाब
अय्यर के बयान का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने सूरत रैली में कहा था कि यह उनका नहीं बल्कि गुजरात का अपमान है। पीएम बोले कि ‘ऊंच-नीच इस देश के संस्कार नहीं है, मुगल संस्कार वालों को मेरे जैसे व्यक्ति का अच्छे कपड़े पहनना सहन नहीं होता। मैं भले नीच जाति का हूं लेकिन काम ऊंचे किए हैं। ‘