अयोध्या मामले में वकीलों का रवैया शर्मनाकः चीफ जस्टिस

asiakhabar.com | December 8, 2017 | 5:24 pm IST

नई दिल्ली। अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान कुछ वरिष्ठ वकीलों के आचरण को प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा ने शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ वरिष्ठ वकील सोचते हैं कि वे कोर्ट में आवाज ऊंची कर सकते हैं। ये दिखाता है कि असल में वे वरिष्ठ वकील का दर्जा पाने लायक नहीं हैं। हमने उन्हें बर्दाश्त किया। लेकिन, हम कब तक ऐसा करेंगे? अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं सुधारा तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को वरिष्ठ वकीलों कपिल सिब्बल, राजीव धवन और दुष्यंत दवे ने अयोध्या विवाद पर सुनवाई शुरू करने का विरोध किया था। उन्होंने अदालत छोड़कर चले जाने तक की धमकी दी थी। गुरुवार को पारसी महिला की दूसरे धर्म में शादी करने से स्वतः धर्म परिवर्तन के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान वकीलों के अनियंत्रित आचरण का मामला उठा।

इस मामले की सुनवाई जस्टिस मिश्रा की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ कर रही है। इस दौरान वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रह्माण्यम ने वकीलों के आचरण का मसला उठाया। उन्होंने वकीलों से कोर्ट की मर्यादा का ध्यान रखने की बात कही। इस पर प्रधान न्यायाधीश ने वरिष्ठ वकीलों के ऊंची आवाज में बहस करने की बढ़ती प्रवृत्ति पर एतराज जताया।

जस्टिस मिश्रा ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि कुछ वरिष्ठ वकील सोचते हैं कि वे कोर्ट में ऊंची आवाज में बोल सकते हैं। लेकिन, उन्हें समझ लेना चाहिए कि ऊंची आवाज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि ऊंची आवाज उनकी नाकाबिलियत दर्शाती है और वे वरिष्ठ बनने लायक नहीं है। जब वकील संविधान के मुताबिक ठीक सुर और भाषा का इस्तेमाल नहीं करते, तो भी कोर्ट उसे नजरअंदाज करता है। लेकिन, कब तक ऐसे चलेगा।

कोर्ट ने वकीलों के इस आचरण को अचरज के साथ अपने आदेश में दर्ज किया था। हालांकि, इस घटना को दर्ज करने के लिए कोर्ट द्वारा अपनाई जा रही भाषा और शब्द चयन को इन वकीलों ने दर्ज नहीं करने की अपील की। इस कारण उस अंश को आदेश में करीब चार बार लिखा और काटा गया। अंत में बहुत हल्के शब्दों में उसे दर्ज किया गया।

इसी तरह बुधवार को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारों के मुकदमे की सुनवाई में राजीव धवन की कुछ दलीलों को मुख्य न्यायाधीश स्वीकार नहीं कर रहे थे। उस दौरान भी पीठ ने धवन को ऊंची आवाज का इस्तेमाल करने पर चेताया था। इन दोनों ही मामलों की सुनवाई कर रही पीठ के अध्यक्ष खुद मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मिश्रा थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *