नई दिल्ली:G3S foundation ki अगुआई में फ्रीडम ब्लड बैंक के साथ, दिनांक 28 जुलाई 2024 को G3S फाउंडेशन के 8वें स्थापना दिवस पर जीटीबी नगर में स्थित गांधी आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
कड़ी धूप गर्मी के बावजूद भी सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया । ये रक्तदान शिविर थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था । रक्तदान शिविर से प्राप्त रक्त aiims hospital के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया और Aiims के तरफ से आश्वस्त किया गया कि जरूरतमंदों को मुफ्त में रक्त दिया जायेगा ।
G3S फाउंडेशन एक NGO है,जिसकी स्थापना 28 जुलाई 2016 को अनिल कुमार , दीपक कुमार , डाली , रिजु मोनी बोरो तथा विपिन यादव एवम अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर किया गया ।
G3S फाउंडेशन पिछले 8 सालों से लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए , महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तथा हर महीने एक स्पेशल आयोजन होता है जिसमे सैनिटरी पैड का वितरण होता है तथा महिलाओं की माहवारी की सुरक्षा के संबंध में डॉक्टर्स की टीम के साथ बातचीत व बचाव के उपाय पर चर्चा होती है ।
इसके अलावा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षण का कार्य भी G3S फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है ।
पौधारोपण , ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण इत्यादि प्रकार के सामाजिक कार्य भी समय समय पर आयोजित किए जाते हैं।
G3S फाउंडेशन, अलग अलग राज्यों में जैसे कि दिल्ली , राजस्थान , हरियाणा , पंजाब , बिहार आदि राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहा है ।
पूनम यादव जी की तरफ से फ्रीडम ब्लड बैंक की टीम ने इस रक्तदान शिविर में अतुलनीय योगदान दिया।
G3S फाउंडेशन के वर्तमान अध्यक्ष श्री पवन कुमार तथा महासचिव श्री अमरेंद्र कुमार की अगुआई में आकाश कुमार , रितेश जी , विपिन जी , सुनील जी , रीना यादव , नाज़मीन खातून, पूजा जी तथा अन्य सदस्यों के साथ ये सामाजिक कार्य होते हैं।
फ्रीडम ब्लड बैंक की टीम ने पूनम यादव जी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया ।
रक्तदान शिविर के विशिष्ट अतिथियों ने रक्तदान के साथ साथ G3S फाउंडेशन के सदस्यों की हौसला अफजाई भी की तथा इस तरह के सामाजिक कार्य में सदैव साथ देने का वचन दिया ।
विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख रूप से- मनीष कुमार जी ( प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय) , हर्ष दीवान जी , अरविंद यादव जी , गजेंद्र यादव जी , आयुष जी , विकास कुमार जी , शुभम कुमार जी , गौरव जी , विदुषी त्यागी जी , तथा सभी रक्तदाताओं ने रक्तदान शिविर के आयोजन के मान को बढ़ाया ।
हमारे विशिष्ट अतिथियों ने रक्तदान शिविर के कार्य को सराहा तथा आगे भी ऐसे कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की ।