फिलिस्तीन पर भारत का रुख किसी तीसरे देश से प्रभावित नहीं होगाः विदेश मंत्रालय

asiakhabar.com | December 8, 2017 | 5:13 pm IST

नई दिल्ली। यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की अमेरिका की घोषणा पर प्रतिक्रिया में भारत ने कहा कि फिलिस्तीन पर उसका रुख स्वतंत्र तथा सुसंगत है। किसी तीसरे देश से उसका नजरिया प्रभावित नहीं है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा बात कही।

उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन पर भारत का रुख स्वतंत्र एवं सतत है, जो हमारे हितों एवं दृष्टिकोण के आधार पर बना है। किसी तीसरे देश के रुख से इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यह बात उन्होंने अमेरिका की ओर से यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने पर भारत के रुख के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही।

उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन पर भारत का रुख स्वतंत्र और सुसंगत है। यह हमारे विचारों और हितों के अनुरूप है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यरुशलम को बुधवार को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की घोषणा की है।

साल 1948 में इजराइल के गठन के बाद से ऐसा करने वाल अमेरिका पहला देश है। हालांकि, यह दशकों से चली आ रही अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय नीति के विपरीत है। मगर, अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए ट्रंप ने यरुशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने दूतावास को भी तेलअवीव से यरुशलम में शिफ्ट किए जाने की बात कही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *