ऋषिकेश:पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने गोमुख का पवित्र जल देवभूमि मां गंगा चौरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष रीना उनियाल की अध्यक्षता में सहायता समूह की महिलाओं को गंगाजली भेंट स्वरूप दिया सभी सदस्यों को गंगा की स्वच्छता एवं मां गंगा के आसपास घाटों के किनारे पौधारोपण करने के लिए सभी को प्रेरित किया संकल्प भी दिलाया,
इस अवसर पर देवभूमि मां गंगा स्वयंसेवी चौरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष रीना उनियाल व कोषाध्यक्ष योगेश उनियाल ने आए हुए मुख्य अतिथियों को पुष्पहार व सोल उड़ा कर सम्मानित किया जिसमें महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे हैं घरेलू उत्पादन की वस्तुओं को भी दर्शाया गया आए वे सभी अतिथियों ने महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे जैविक उत्पादकों की प्रशंसा करते हुए सबका आभार प्रकट किया
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष योगेश उनियाल ने कहा है की पर्यावरण और माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिये सभी महिलाओं को संदेश दिया।
ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा हम सबको एक-एक पौधा लगाना चाहिए तथा समय-समय पर उसकी निगरानी करनी चाहिए। विश्व मे बढ़ते प्रदूषण और कटते जंगलो के कारण ही अब दुनियाभर में पर्यावरण सुधार पर चर्चा और बड़े-बड़े कॉन्फ्रेंसों का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षित जीवन के लिए अधिकाधिक पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है।
इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, गजेंद्र कडियाल, राम बल्लभ भट्ट, योगेश उनियाल, बबीता सकलानी,सरिता, रेखा सजवान, लक्ष्मी सेमवाल,मधु रतूडी, सत्या ध्यानी, रेखा चौबे, रश्मि, ज्योति, रेश्मा, ममता नेगी, महिपाल बिष्ट, मीनाक्षी, नीलम, प्रतिभा आदि उपस्थित रहे।