देश के प्रतिष्ठित संस्था भारत मंच द्वारा 10वां दिल्ली रत्न अवॉर्ड सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

asiakhabar.com | June 25, 2024 | 5:43 pm IST
View Details

नई दिल्ली,: देश के प्रतिष्ठित संस्था भारत मंच द्वारा 10वां दिल्ली रत्न अवॉर्ड सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। पुरस्कार समारोह के दौरान एक वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, इस अवसर पर एक मणिपुरी राधा कृष्ण नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस पुरस्कार समारोह में भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश, माननीय न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे. इस अवसर पर भारत मंच के चेयरमैन डॉ. एम.के. खान और भारत मंच के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता देकर किया।
भारत मंच संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि 2013 से भारत मंच द्वारा दिल्ली रत्न अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से 30 महानुभावों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है भारत मंच हर भारतीय का मंच है और हर भारतीय देश की प्रगति और तरक्की के लिए योगदान दें और समाज और देश को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य करता रहे । संस्था का मानना है कि लोगों को उनके अच्छे कार्य की सराहना के लिए यह सम्मान देना आवश्यक है ,ताकि देश के दूसरे लोग उनसे प्रेरणा लें और वह भी कुछ अच्छा करें जो देश की उन्नति के लिए बेहतर हो ।
इस सम्मान समारोह में कई जज एडवोकेट ,आईएएस ,आईपीएस , शिक्षा ,स्वास्थ्य, खेल, नृत्य ,कला ,समाजसेवा व अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष जिन लोगों को 10वां दिल्ली रत्न पुरस्कार दिया गया उनमें श्री विशाल सिंह, अध्यक्ष एनसीसीएफ, डॉ. श्रीयश जैन, डॉक्टर, श्री सुभाष गर्ग, संयुक्त निदेशक सीबीएसई,एमसीडी पार्षद शशि तलवार, कैप्टन इमो चोबा सिंह, एयरो स्पोर्ट्स, श्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. विनय कुमार सिंघल, सामाजिक कार्यकर्ता, एडवोकेट रोहित मुंजाल, श्री योगेश लूथरा, डॉ. पंकज कुमार, नवीन गर्ग, एमडी, नेवीफ्लेक्स लिमिटेड , श्री अशोक कुमार एसओ , डीसीपी साउथ, गायिका खुशबू झा, इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान, पीसीआर हेड नई दिल्ली, हरसिमरजोत सिंह सिद्धू, ज्योतिषी डॉ. रेखा बंका, एडवोकेट मनप्रीत सिरसवा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विनय कंसल, शिक्षाविद् उन्माह मुफ्ती, नीतू सिंह और रुखसाना, सामाजिक कार्यकर्ता अजय गुप्ता, फिटनेस एक्सपर्ट साहिल, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गुप्ता, एमएसएमई पीसीआई के केंद्रीय अध्यक्ष विजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नितिन कुमार सिंघल, सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रकाश गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता सुमित भोजगी और अनिल कुमार यादव, अपर जिला जज, बनारस को उनके अच्छे कामों के लिए सम्मानित किया गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *