विवेक ओबेरॉय का एक्सीडेंट देखकर मणिरत्नम को पड़ा था हार्ट अटैक

asiakhabar.com | May 22, 2024 | 5:25 pm IST

मुंबई। मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘युवा’ में विवेक ओबेरॉय ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्सीडेंट में विवेक का पैर टूट गया था। उनके पैर में चोट लगने के बाद अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। साथ ही विवेक का एक्सीडेंट देखकर डायरेक्टर मणिरत्नम को दिल का दौरा पड़ गया था।
फिल्म ‘युवा’ में विवेक, अजय और अभिषेक के साथ ईशा देओल, करीना कपूर और रानी मुखर्जी भी हैं। ये फिल्म 20 साल पहले 2004 में रिलीज हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक ने उस दिन को याद किया, जब उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया था। हादसा इतना भयानक था कि विवेक का पैर तीन जगह से टूट गया। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन दुर्घटना में उनका बायां पैर तीन जगहों से टूट गया। मुझे याद है मेरे बड़े भाई अजय देवगन और मेरे दोस्त अभिषेक मेरे साथ थे, वे ही मुझे अस्पताल ले गए थे। विवेक ओबेरॉय ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे बहुत दर्द हो रहा था और मेरे टूटे हुए पैर से खून बह रहा था।
मणिरत्नम को दिल का दौरा पड़ा
विवेक के एक्सीडेंट वाले दिन को एक और चौंकाने वाली घटना हुई थी। विवेक की दुर्घटना को लेकर डायरेक्टर मणिरत्नम काफी सदमे में थे। विवेक ने कहा कि मुझे पता लगा कि मेरा एक्सीडेंट देखने के बाद मणि अन्ना को दिल का दौरा पड़ा था। जब हम दोनों अस्पताल में रिकवर हो रहे थे तो अभिषेक बच्चन और अजय देवगन लगातार मेरे साथ थे। विवेक ओबेरॉय याद करते हुए कहते हैं कि वे दोनों मजाक करते थे और मुझे दवा देकर खुश करते थे।
हादसे से उबरने में चार महीने लग गए
विवेक ओबेरॉय ने कहा कि इस चोट से उबरने में चार महीने लग गए। तीन स्थानों पर टूटे हुए पैर से उबरने के दौरान उन्होंने फिल्म ‘फना’ और एक अन्य गाने की शूटिंग की। चार महीने की जटिलताओं के बाद सेट पर वापस गया और फिर मैंने फना और दूसरे गाने शूट किए। विवेक ओबेरॉय ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम शूटिंग के दौरान मेरा उत्साह बढ़ा रही थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *