नई दिल्ली -आज देश में जो विकास हुआ है उसका कारण नरेंद्र मोदी नहीं है, उसका कारण देश की जनता है क्योंकि यदि आप हमें चुनकर नहीं लाते तो हम कभी यह सब कर ही नहीं पाते कहना था नितिन गडकरी जी का
पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में आयोजित जनसभा में श्री नितिन गडकरी ने पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के समर्थन में जनता को संबोधित किया।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से पश्चिमी दिल्ली का विकास हुआ है, कमलजीत सहरावत के सांसद बनने पर विकास की गति वैसे ही निरंतर बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 16 लेने के द्वारका एक्सप्रेसवे को जब से जनता को समर्पित किया है तब से घंटे का सफर मिनटों में तय किया जा सकता है। उसी प्रकार बवाना, रोहिणी, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका और आईजीआई हवाई अड्डे और गुरुग्राम से जुड़ने वाला UER-2 एक्सप्रेसवे का ₹7.7 हजार करोड़ की लागत से अंतिम चरण में निर्माणाधीन है। गडकरी ने कहा की भाजपा विकास के दम पर वोट मांगती है, पिछले 10 वर्षों की रिपोर्ट कार्ड के बल पर वोट मांगती है। कार्यक्रम में भारी भीड़ उपस्थित थी।
नितिन गडकरी ने जनता से अपील की कि, “देश को 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने के लिए, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए और खासकर दिल्ली को जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करने के लिए भाजपा को चुनिए।”