कुमार विश्वास के पोस्टर से आम आदमी पार्टी में घमासान के आसार

asiakhabar.com | November 30, 2017 | 4:30 pm IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के पिछले दिनों हुए सालगिरह सम्मेलन में कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच की दूरी नजर आई थी। इसके बाद अब कुमार विश्वास का नया पोस्टर सामने आया है जिसमें केजरीवाल के आगे कुमार विश्वास नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया में छाया यह पोस्टर पार्टी में विवाद का नया कारण बन रहा है। केजरीवाल के चेहरे के आगे खड़े कुमार विश्वास के इस पोस्टर पर पार्टी से निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट किया है- “स्वघोषित नेशनल सीएम जो खुद को राष्ट्रीय नेता मानते हैं, एक पोस्टर से असुरक्षित होने लगे हैं।”

आप की स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने पर गत 26 नवंबर को रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वास ने तंज कसते हुए कहा था कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की आवाज नहीं सुनी जा रही है, इसलिए उनसे संवाद जरूरी है।

3 दिसंबर को विश्वास दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं। बैठक के बारे में कार्यकर्ताओं को सूचित करने के लिए सोशल मीडिया पर जो पोस्टर शेयर किया जा रहा है, उससे पार्टी का अंदरूनी विवाद बढ़ सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *