वाशिंगटन। नॉर्थ कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद अमेरिका ने उस पर नए प्रतिबंध लगाने के साथ ही दुनिया से अपील की है। साथ ही अमेरिका ने यह भी कहा है कि अगर युद्ध हुआ तो नॉर्थ कोरिया को नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा।
खबरों के अनुसार मिसाइल टेस्ट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बात करते हुए नॉर्थ कोरिया को तेल की सप्लाई बंद करने की अपील की। खबरों के अनुसार अमेरिकी एंबेसेडर निक्की हेली ने एक आपात बैठक बुलाते हुए दुनिया से अपील की कि नॉर्थ कोरिया से सारे राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध खत्म कर लें।
हेली ने डोनाल्ट ट्रंप और जिनपिंग के बीच फोन पर हुई बात का जिक्र भी किया। हेली ने यह भी कहा कि सुरक्षा परिषद यूनाइटेड नेशंस में नॉर्थ कोरिया के वोट डालने के अधिकार को भी वापिस ले।
बता दें कि नॉर्थ कोरिया द्वारा मिसाइल टेस्ट के बाद सुरक्षा परिषद की यह आपात बैठक अमेरिका, जापान और दिक्षण कोरिया की मांग पर बुलाई गई थी। हेली ने इस दौरान यह भी कहा कि तानाशाह द्वारा मिसाइल टेस्ट दुनिया को युद्ध के करीब ले आया है, अगर युद्ध होता है तो कोई गलती नहीं होगी और उत्तर कोरिया को नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा।