नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनोवेशन यानी नवोन्वेषण को महत्वपूर्ण बताते हुए आज देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी और कहा कि जो देश नवोन्वेषण को महत्व नहीं देता है, वह प्रगति के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ पाता है।
श्री मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 108वीं कड़ी में आज कहा कि जो देश नवोन्वेषण को महत्व नहीं देता उसका विकास रुक जाता है। भारत का इनोवताशन हब बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं।”
उन्होंने कहा, “2015 में हम वैश्विक नवोन्वेषण इंडेक्स में 81वें रैंक पर थे। आज हमारी रैंक 40 है। इस वर्ष भारत में फाइल होने वाले पेटेंट्स की संख्या ज्यादा रही है, जिसमें करीब 60 प्रतिशत डोमेस्टिक फंड्स के हैं।’
उन्होंने कहास ‘”क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस बार सबसे अधिक संख्या में भारतीय यूनिवर्सिटी शामिल हुई है। अगर इन उपलब्धियों की सूची बनाना शुरू करें तो ये कभी पूरी ही नहीं होगी। ये तो सिर्फ झलक है, भारत का सामर्थ्य कितना प्रभावी है -हमें देश की इन सफलताओं से देश के लोगों की इन उपलब्धियों से प्रेरणा लेनी है, गर्व करना है, नए संकल्प लेने हैं। मैं एक बार फिर आप सबको 2024 की शुभकामनाएं देता हूँ।”