मुंबई। ये साल बीत रहा है लेकिन अगले साल का पहला महीना ही बॉक्स ऑफ़िस पर महाभारत ले कर आने जा रहा है। लगता है सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत की फिल्मों ने भी अपनी रिलीज़ उसी दिन के लिए चुन कर रखी है और यही कारण है कि अब इस जंग में कमल हासन भी कूद पड़े हैं।
जी हां। दक्षिण के सुपरस्टार और अक्सर अपने बोल्ड बयानों के कारण सुर्ख़ियों और विवादों में रहने वाले कमल हसन की विश्वरूपम (हिंदी में विश्वरूप) का दूसरा भाग 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगा। ये साल 2013 में आई विश्वरूपम की आगे की कड़ी है, जिसकी कहानी में कमल हासन ने सहयोग दिया है और उनके साथ राहुल बोस और पूजा कुमार जैसे कलाकार भी हैं।
तमिल और हिंदी में ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज़ होगी। बताया जा रहा कि फिल्म की आख़िरी चरण की शूटिंग हाल में चेन्नई में शुरू हुई है और जल्द ही पूरी होगी। पिछले दिनों कमल हसन ने फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया था, जिसमें वो टूटे-फूटे चेहरे पर पट्टी बाधें लेकिन दिल में तिरंगा (देश प्रेम) लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
अब बड़ी बात ये है कि 26 जनवरी को कमल हसन को खुला मैदान नहीं मिलने वाला बल्कि बड़ी जंग के लिए तैयार रहना होगा। बात दक्षिण की होगी तो वहां उनका मुकाबला अनुष्का शेट्टी स्टारर फिल्म भागमती रिलीज़ होगी। तमिल तेलुगु और मलयालम में बन रही इस फिल्म को 26 जनवरी 2018 के दिन रिलीज़ करने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। पर बात यही नहीं खत्म होती।
कमल हासन की फिल्म हिंदी में भी है और बॉलीवुड के बॉक्स ऑफ़िस पर उस दिन विश्वरूप को दो चर्चित फिल्मों से टक्कर लेनी होगी। अक्षय कुमार की सोनम कपूर और राधिका आप्टे के साथ वाली फिल्म पैडमैन भी उसी दिन रिलीज़ होगी और सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई की अय्यारी भी। बॉक्स ऑफ़िस अब पहले की तरह नहीं रहा जहां अपने अपने भाषा की फिल्में एक ही दिन रिलीज हो कर एक दूसरे की कमाई में सेंधमारी करती थीं।
जमाना बदला है और बाहुबली के बाद से तो डब या साउथ इंडियन प्रोडक्शन की बनी फिल्में भी बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी बड़ी फिल्मों का खेल खराब करने के लिए काफी होती हैं।