मुंबई। गोवा में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल अॉफ इंडिया (इफ्फी) का समापन हो चुका है। इसके समापन समारोह में कुछ विदेशी फिल्ममेकर्स भी मौजूद थे। इस मौके पर देशभर में चल रहे पद्मावती विवाद को लेकर इन विदेशी फिल्मकारों ने अपने विचार रखे।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद थम नहीं रहा है और फिल्म की रिलीज को भी टाल दिया गया है। इफ्फी में भी फिल्म पद्मावती की बात निकली और विदेशी फिल्ममेकर्स ने अपने-अपने विचार रखे।
आईएएनएस के मुताबिक ईरानी फिल्ममेकर माजिद माजिदी ने कहा कि, आर्टिस्ट अपने टेलेंट और इच्छाशक्ति के बल पर एेसी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। यही बात फिल्ममेकर्स पर भी लागू होती है। कोशिश यह होनी चाहिए कि खराब परिस्थिति के कारण इनोवेशन को रोका न जाए।
वहीं, अमेरिकन फिल्म प्रोड्यूसर माइकल जे वर्नर ने कहा कि, यह एक खतरनाक ट्रेंड है क्योंकि आपकी सरकार इतिहास को बतलाने वाली नहीं होना चाहिए। पद्मावती को लेकर एेसा लग रहा है कि मिनिस्टर, या फिर डिपार्टमेंट और स्टेट यह कह रहा है कि इतिहास के बतलाने वालों को एक्सेप्ट मत करो।
फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन विवाद के चलते रिलीज को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है।
इफ्फी का समापन हो चुका है। इस मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म पर्सनॉलिटी अॉफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। यह अवॉर्ड बिग बी को अक्षय कुमार ने दिया।