संयुक्त राष्ट्र। उत्तरी माली में विद्रोहियों के एक गढ़ से निकल रहे संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों का काफिला शनिवार को दो बार ‘इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) की चपेट में आया, जिससे 22 शांतिरक्षक घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र (संरा) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
संरा के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि 31 अक्टूबर से किदेल में शांतिरक्षकों के अपने आधार शिविरों से लौटने के बाद से आईईडी की चपेट में आने की यह छठी घटना है, जिसमें कम से कम 39 शांतिरक्षक घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले बुधवार को आईईडी विस्फोट में आठ और शुक्रवार को तड़के आईईडी के धमाके में सात शांतिरक्षक घायल हुए थे। प्रवक्ता ने बताया कि उससे पहले दो आईईडी हमलों में कम से कम दो शांतिरक्षक घायल हुए थे।
दुजारिक ने बताया कि शनिवार को घायल हुए 22 शांतिरक्षकों को घटनास्थल से निकाल कर हवाई मार्ग के जरिए उपचार के लिए गाओ लाया गया।