योगेश कौशिक
हरियाणा।फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित इंदौर स्टेडियम, खेल परिसर में बाफसा फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू गौर एवं माला भाटी द्वारा बॉडी बिल्डिंग एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे देश के अधिकतर राज्यों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रत्येक कैटेगरी में 2 लाख का सप्लीमेंट ब्रांड एंबेसडर एवं 31 हजार का नकद इनाम दिया गया। ओवरऑल टाइटल दिल्ली से वासिल खान, वूमेन बिकनी में शिवानी, पुरुष फिजिक मे ऋतिक गुर्जर एवं क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में सलमान विजेता रहे। कार्यक्रम में जज हरविंदर धारीवाल, अरुण सिंह, मनमोहन सिंह एवं शिव दीक्षित रहे ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि तिलकराज मलिक,भूपेंद्र शर्मा, मिस्टर इंडिया विजय कुमार, नेपाल सिंह, सुमित नयन, अमन सिंह, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, हिमांशु त्यागी, ज्ञानेन्द्र कुमार, मिहिर, मोहित विशिष्ट अतिथि फरमान अंसारी, विक्की आर्य, सोनू कुमार, अजय चौहान, राजा अंसारी, तनिष्क गौर, जीत, अंश, अंशी, वेद आनंद, शाहबाद खान, कुशल शर्मा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष काशिफ खान, बाफसा उपाध्यक्ष इंजी. सौरभ जैन (सदस्य निश्चय निशा जैन फाऊंडेशन), कुलवंत सिंह, जोशीला टाइम्स सह संपादक योगेश कौशिक, विद्युत विभाग अधिकारी अरविंद कुमार एवं डांस इंडिया डांस प्रतियोगिता प्रतिभागी रेनिशा जैन रही।
कार्यक्रम के मध्य फेडरेशन पदाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।