सरदार पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” विशेष रैली में सम्मिलित हुए सांसद, विधायक और निगम पार्षद

asiakhabar.com | October 31, 2023 | 6:32 pm IST

नई दिल्ली: आज देश भारत को राष्ट्रीय सूत्र में एक कर पिरोने वाले व्यक्तित्व सरदार पटेल की जयंती मना रहा है इस अवसर में शाहदरा स्थिति “विद्या विहार विद्यालय” ने एकता रैली का आयोजन किया जिसमे सांसद श्री मनोज तिवारी (ऑनलाइन माध्यम द्वारा), सहित विधायक जितेंद्र महाजन, पार्षद रितेश सूजी विद्यालय चेयरमैन अनुपम भटनागर, प्रिंसिपल पूनम भटनागर, पूर्व मेयर रहे विद्यालय के छात्र हर्ष मल्होत्रा, कई गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रही
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्य अतिथि सांसद श्री मनोज तिवारी ने रैली को हरी झंडी देते हुए अपने संबोधन में कहा विशेष रूप से रूस से आये प्रतिनिधि मंडल ने इस रैली में भाग लिया, रैली के उपरान्त प्रधानमंत्री जी की मेरी माटी मेरा देश आह्वान के तहत सभी गणमान्य अतिथियों ने कलश में धूली जाल कर आहुति दी। १ किलोमीटर लंबी रैली में लगभग २५०० बच्चों ने भाग लिया ।स्थान स्थान पर रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया साथ ही क्षेत्र के विधायक जितेंद्र महाजन, पार्षद रितेश सूजी ने भी रैली को संबोधित किया और तीन किलोमीटर तक साथ चले।
स्कूल के चेयरमैन श्री अनुपम भटनागर के अनुसार “महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री रहते हुए भारत की बँटी हुई 550 से ज्यादा रियासतों एक करने में में सरदार पटेल से सबसे अहम भूमिका निभाई थी । इसी कारण से वो भारतीय एकता के प्रतीक है । इस प्रकार के महत्वपूर्ण व्यक्ति के जीवन से प्रेरणा लेकर हमारे नौनिहाल का चरित्र भी राष्ट्रहित से भरा रहे ऐसे प्रयासों के माध्यम से विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, परन्तु रैली के माध्यम से जन जन तक इसका प्रसार होता है इसलिए विद्या विहार विद्यालय सदैव इसे प्रकल्प आयोजित करता है जिससे केवल छात्र छात्रों में ही नहीं वरन आम नागरिकों में इसकी भावना का प्रसार हो।
उल्लेखनीय है विद्या विहार विद्यालय शाहदरा क्षेत्र में राष्टप्रेम से ओतप्रोत उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र है जहाँ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *