नई दिल्ली। हरियाणा की पहलवान रितु फोगाट (48 किग्रा) ने पोलैंड में चल रही पहली अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में शुक्रवार को रजत पदक जीतकर भारतीय खेमे में खुशी ला दी।
पिछले तीन दिन से भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ओलिंपियन गीता फोगाट की बहन रितु को टूर्नामेंट के चौथे दिन फाइनल में तुर्की की इविन डेमारहन के हाथों शिकस्त खाकर रजत से ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले वॉकओवर से सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली रितु ने बुल्गारिया की मिगलेना जॉर्जिवा को 4-2 से, जबकि सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में चीन की जियांग जुहु को 4-3 से पराजित किया।
एक अन्य भारतीय पहलवान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की दिव्या सेन (69 किग्रा) रेपचेज के मुकाबले में लिथुआनिया की डेनॉट से 4-2 से हराकर कांस्य पदक की दौड़ से बाहर हो गई। वहीं पिंकी जागड़ा (53 किग्रा) क्वालीफाइंग दौर में ही यूक्रेन की पहलवान बेरेजा से 4-0 से हराकर बाहर हो गईं।