लंदन। इजराइल-गाजा संघर्ष के पश्चिम एशिया के दूसरे हिस्सों में प्रसार को रोकने के उद्देश्य से वार्ता के लिये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शुक्रवार को मिस्र की यात्रा करेंगे। सऊदी अरब में बृहस्पतिवार को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ “सार्थक” चर्चा के बाद मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ उनकी बातचीत होगी।
बैठक के बाद सुनक ने ट्वीट किया था, “युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ मेरी एक महत्वपूर्ण और सार्थक बैठक हुई। हम क्षेत्र में आगे तनाव और बढ़ने से रोकने, गाजा में महत्वपूर्ण मानवीय सहायता प्रदान करने और वर्तमान और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य दोनों में स्थिरता का समर्थन करने के लिए समन्वित कार्रवाई पर सहमत हैं।”
डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि सुनक ने “क्राउन प्रिंस को इस क्षेत्र में स्थिरता का समर्थन करने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व का उपयोग करने के वास्ते प्रोत्साहित किया”। इससे पहले उन्होंने इजराइल ने राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत के लिए तेलअवीव की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और दोहराया कि इजराइल के “सबसे बुरे दौर” में ब्रिटेन उसके साथ खड़ा है।