नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘मानसून शूटआउट’ का दूसरा गाना रिलीज हुआ है। गाने के बोल हैं ‘अंधेरी रात में…’। इसे नेहा भसीन ने गाया है।
वीडियो में खराब भाषा भी सुनने को मिलेगी। मानसून शूटआउट की पूरी कहानी इसमें देखी जा सकती है। नवाज इसमें पंगेबाजी करते हुए दिख रहे हैं और एक पुलिसवाले से भी उलझ रहे हैं।
इससे पहले आए गाने को अरिजीत सिंह ने गाया।कुछ दिन पहले इसका टीजर जारी हुआ है। इससे पहले इसका टीजर पोस्टर आया था। इसका टीजर आपको पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लेगा।
शॉर्ट फिल्म ‘बायपास’ के पुरस्कार विजेता निर्देशक अमित कुमार द्वारा निर्देशित ‘मानसून शूटआउट’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म की कथावस्तु को झलकाने वाला यह टीजर अपराध और एक्शन दृश्यों के शॉट्स का सिलसिला है। “घनघोर तूफानी बारिश से खतरनाक क्या हो सकता है…बिन मौसम बरसात” जैसी दिलचस्प कैचलाइन वाले इस टीजर का एक-एक क्षण फिल्म के रोमांचक है।
बता दें कि ये फिल्म काफी लंबे समय से बन कर तैयार है। अलग-अलग कारणों से इसके रिलीज का मौका ही नहीं आ बन पा रहा था।
मूविंग पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत तथा सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘मानसून शूटआउट’ 15 दिसंबर, 2017 को रिलीज़ होने जा रही है। नवाज ने यह फिल्म तब की थी जब वे इस फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बना रहे थे।