आदिरा के जन्म के बाद रानी मुखर्जी ‘हिचकी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं, जो अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, मगर रानी का कहना है कि वो अपने पति से फ़िल्मों पर बातचीत नहीं करतीं, बल्कि फ़ैमिली पर चर्चा करती हैं।
एक इवेंट में रानी ने कहा, ”मैं आदित्य से काम के बारे में बात नहीं करती। मैं उन्हें अपनी फ़िल्मों में लेने के लिए नहीं कहती, मैं उनसे सिर्फ़ ये कह सकती हूं कि हमें अपना अगला बेबी कब करना है। आदि के साथ मेरी बातचीत आदिरा और प्यार के इर्द-गिर्द रहती है। मैं ज़्यादा बड़ा परिवार नहीं बना सकती, क्योंकि मुझे लगता है कि वो वक़्त निकल गया है। मुझे काफ़ी पहले इसके बारे में सोचना चाहिए थे। लेकिन, दूसरे बच्चे की कोशिश मैं कर सकती हूं।”
रानी मुखर्जी ने 2014 में इटली में आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की थी। रानी ने अपनी शादी को लो-प्रोफ़ाइल रखा था और कुछ क़रीबी दोस्त ही इसमें शामिल हुए थे। दिसंबर 2015 में वो आदिरा की मां बनीं। शादी के बाद रानी ‘मर्दानी’ में नज़र आई थीं और बेटी होने के बाद उनकी पहली रिलीज़ ‘हिचकी’ होगी।
इस फ़िल्म के बारे में रानी कहती हैं, ”दो साल का ब्रेक मैंने बच्चे के लिए लिया था। मैंने अपने निर्देशक को बोला कि मैं फ़िल्म नहीं भी कर सकती हूं। मैं बहुत घरेलू हो गई हूं। उन्होंने टाइमिंग को बदलने की बात की। मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं मालूम में एक्टिंग कर पाउंगी। जब मैं ‘हिचकी’ की शूटिंग के लिए पहले दिन पहुंची तो सब कुछ काफ़ी आसान लगा। और फिर सोचा, कि मुझे कभी भूलना नहीं चाहिए कि मैं कौन हूं।’