Apple अपने किफायती iPad लॉन्च करने की तैयारी कर रहा, जानें इसमें मौजूद खास फीचर्स

asiakhabar.com | October 17, 2023 | 4:59 pm IST

एप्पल ने हाल ही में अपना आईफोन 15 इवेंट ऑर्गेनाइज किया था। इवेंट के दौरान कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज, Watch Series 9 और Watch ultra 2 लॉन्च की थी। अब कंपनी नया iPad, iPad Mini और iPad लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इन प्रोडक्ट्स को कंपनी कल यानी 17 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। 9 टू 5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, iPad Air, iPad Mini और बेस मॉडल आईपैड को रिफ्रेश किए जाने की उम्मीद है और कंपनी को जरूरी डिजाइन बदलावों के बजाय अपडेट करने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक, iPad Air, iPad Mini के लिए अपडेट वास्तव में आने वाले हैं। ये रिफ्रेश टैबलेट को नई जेनरेशन के एप्पल सिलिकॉन चिप के साथ अपडेट करेगा। iPad Air 6 में कंपनी M2 चिपसेट दे सकती है। इससे इसकी परफॉर्मेंस पहले से अच्छी होगी।
डिस्प्ले और स्क्रीन
वहीं इसके डिस्प्ले और स्क्रीन की बात करें तो, iPad Pro में पहली बार ओएलईडी डिस्प्ले के फीचर होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नए iPad Mini में A16 बायोनिक चिप होनी चाहिए। जो मौजूदा ए15 बायोनिक चिप की तुलना में थोड़ा सुधार पेश करेगी। पहले की रिपोर्टों के मुताबिक, नए iPad Mini में जेली स्क्रॉलिंग समस्या के प्रभाव को संबोधित करने के लिए एक नया डिस्प्ले कंट्रोलर होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *