नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलकर वंदे मातरम कॉलेज रखने का मामला गर्मा गया है। छात्रों द्वारा इसका विरोध किए जाने के बाद अब इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी भड़क गई हैं।
केंद्रीय मंत्री ने नाम बदलने को लेकर तिखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह अविश्वसनीय और स्वीकार योग्य नहीं है। जो लोग यह करना चाहते हैं वो खुद का नाम बदल लें। वो अपनी पूरी संपत्ति लगाकर कुछ बनाएं और फिर उसका नाम किसी पर भी रख दें।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आप कैसे किसी की विरासत को इस तरह दूर कर सकते हैं। यहां तक की पाकिस्तान में भी सरदार दीन दयाल सिंह के योगदान को याद किया जाता है और वहां उनके नाम के कॉलेज चल रहे हैं।
बता दें कि 17 नवंबर को एक बड़ा फैसला लेते हुए दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलकर वंदे मातरम कॉलेज रखने पर मुहर लगाई गई। गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन अमिताभ सिन्हा ने कहा कि इसके बाद इवनिंग और मॉर्निंग कॉलेज के अलग-अलग नाम होंगे। कॉलेज का इस तरह नाम बदलने पर विवाद खड़ा हो गया है।