भारतीय हॉकी खिलाड़ी पी आर श्रीजेश ने बृहस्पतिवार को केरल सरकार पर खिलाड़ियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह चीन से लौटे हैं तो स्थानीय निकायों से भी कोई उनसे मिलने नहीं आया है।हॉकी खिलाड़ी के दावों को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने खारिज करते हुए कहा कि वामपंथी सरकार राज्य के खिलाड़ियों को हर तरह का समर्थन एवं प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।
श्रीजेश ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अब जो व्यवहार मिलता है उसे अगली पीढ़ी देख रही है और यह उनके फैसले को प्रभावित करेगा कि उन्हें खेल के मैदान में उतरना है या नहीं। उन्होंने, इस तरह के व्यवहार से वे निराश हो सकते हैं और खेल के बजाय नौकरी पाने के लिए पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं।