लोगों की जिंदगी में जितना हवा और अपनी महत्वपूर्ण है संभवत उतना ही महत्व गूगल का हो गया है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसके जीवन को सीधे तौर पर गूगल प्रभावित न करता हो! शिक्षित और कंप्यूटर चलाने लोगों की तो बात छोड़ ही दीजिए जो लोग सुदूर गांव में मौजूद हैं वह भी अपने स्मार्टफोन के सहारे गूगल और उसके यूट्यूब जैसे प्रोडक्ट्स का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। ऐसी अवस्था में गूगल के किसी भी बड़े इवेंट से लोगों को बड़ी उम्मीदें भी रहती है और ऐसा ही एक इवेंट ‘मेड बाय गूगल’ आयोजित हुआ जो बीते 4 अक्टूबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चला। इस इवेंट से लोगों की बड़ी उम्मीदें थीं, जैसे गूगल द्वारा बनाए जाने वाले शानदार एंड्रॉयड फोन पिक्सल को ही ले लें तो पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो के साथ पिक्सल वॉच को लॉन्च करने की लोग कयास लगा रहे थे।इसी तरह से देखा जाए तो पिक्सल वॉच 2 के अलावा पिक्सल बड्स प्रो की भी बात चल रही थी तो एंड्रॉयड 14 के लेटेस्ट अपडेट को लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही थी।
सवाल यह उठता है कि जब यह इवेंट पूरा हो गया है तो लोगों की उम्मीदें कितनी पूरी हुई। जहां तक बात गूगल की की जाए तो उसके किसी भी इवेंट से लोगों के निराश होने की तो कोई वजह ही नहीं होगी। गूगल अपने क्रेडिट का पूरा ध्यान रखना है और यही वह कारण है कि इस इवेंट में भी अपने ऑडियंस का पूरा ध्यान रखा गया।
पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो की ही बात की जाए तो यह गूगल के स्मार्टफोन की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह जबरदस्त ढंग से तेज गति से चलने वाले सुरक्षित फोन माने जा रहे हैं जो गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होने के साथ-साथ जबरदस्त पिक्सेल कैमरा से भी लेस हैं। 6.1 इंच के साथ इसका डिस्प्ले पिछले फोन के मुकाबले बेहतरीन पाया गया, तो इसका सबसे बड़ा पॉइंट कैमरे हाईलाइट को बताया जा रहा है। 50 मेगापिक्सल के वाइड कैमरे के साथ-साथ दोनों फोन में क्रमशः डुअल और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
वास्तव में पिक्सल 8 सीरीज को तीन कलर के साथ लांच किया गया है और इसको खरीदने के लिए आपको 699 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे। जबकि पिक्सल 8 प्रो की बात की जाए तो यह 1,06,999 रूपये में आपको मिलेगा। जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है की नई पिक्सल सीरीज में ब्रॉड का सपोर्ट आपको मिलेगा और यह बेहद खूबसूरती से गूगल के इस नए फोन में इंटीग्रेटेड किया गया है, जिससे अलग-अलग एप्लीकेशन के साथ यह जबरदस्त ढंग से कार्य करेगा।
पिक्सल 8 प्रो में 50 मेगापिक्सल का कैमरा आपकी 4K रिकॉर्डिंग को पहले से बेहतर रिस्पांस देने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आती है। इसके अलावा पिक्सल 8 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा मैजिक एडिटर फीचर दिया गया है। इसमें जेनरेटिव आई का प्रयोग किया गया है जिसकी मदद से आप नेक्स्ट लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं। गूगल ने अपने लाइव इवेंट के दौरान ही इस फीचर का ऐलान किया था। इसमें किसी भी मूविंग ऑब्जेक्ट को भी आप हटा सकते हैं, ऑटो कॉलिंग का फीचर इसमें पहले से है।
अब अगर बात की जाए पिक्सल 2 वॉच की तो पिक्सल वॉच की पिछली डिजाइन से ज्यादा बदलाव इसमें नहीं दिखेगा। हालांकि इस बार की वॉच में रीसायकल पदार्थ का इस्तेमाल अवश्य किया गया है। इसी प्रकार से अगर पिक्सल बड्स प्रो को देखा जाए तो यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के साथ लॉन्च है।