श्रीनगर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहां पहुंचीं। श्रीमती मुर्मु का श्रीनगर हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जाेरदार स्वागत किया। केन्द्रशासित प्रदेश की पहले दौरे पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राष्ट्रपति आज श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। वह दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि के तौर पर भाषण देंगी और उत्कृष्ट विद्वानों को डिग्री तथा पदक प्रदान करेंगी।
उपराज्यपाल और कश्मीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सिन्हा समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
राष्ट्रपति मुर्मु दिन के दौरान यहां राजभवन में स्थानीय जनजाती समूहों और महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि वह राजभवन में उनके सम्मान में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगी। राष्ट्रपति गुरुवार को माता वैष्णो देवी मंदिर जाएंगी, जहां वह पुनर्निर्मित पार्वती भवन और स्काईवॉक का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति के कश्मीर दौरे के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा के चाकचौबंद व्यवस्था की गयी है।