डीयू का अरबी विभाग करेगा “इंडो सऊदी रिलेशन: थ्रू द एजेज” विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

asiakhabar.com | October 10, 2023 | 5:19 pm IST
View Details

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबी विभाग द्वारा डीयू संस्कृति परिषद के सहयोग से जी-20 शिखर सम्मेलन पर दो दिवसीय सांस्कृतिक सह शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। “इंडो सऊदी रिलेशन: थ्रू द एजेज” विषय पर इस दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन 11-12 अक्टूबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल (गेट नंबर-04) में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अरबी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस हसनैन अख्तर ने बताया कि उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता साउथ कैंपस, दिल्ली विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह करेंगे। इस अवसर महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय सांस्कृतिक परिषद के चेयरपर्सन अनूप लाठर, डीन प्रो. रविंदर कुमार और प्रो. अमिताव चक्रवर्ती कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएफएस और नाइजीरिया, नॉर्वे और अल्जीरिया में भारत के पूर्व राजदूत महेश सचदेव मुख्य वक्ता होंगे। सेमिनार के दौरान पश्चिम एशियाई अध्ययन के क्षेत्र के प्रमुख विद्वानों द्वारा भारत-सऊदी संबंधों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *