सियोल। गंजापन वाकई परेशान कर देने वाला होता है। दुनिया के लगभग सभी पुरुषों के साथ बालों के झड़ने की समस्या आम होती है और इस स्थिति से कोई खुश नहीं होता। अगर आप या आपका कोई करीबी गंजेपन से परेशान है तो इस खबर में खुशखबरी है।
हाल ही में आई एक रिसर्च ने गंजेपन के शिकार लोगों के लिए उम्मीद की किरण जगाई है। दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने एक केमिकल का निर्माण किया है जो हेयर ग्रोथ में सक्षम है। इसका प्रयोग चूहों पर किया गया। इस केमिकल का नाम सीएक्सएक्ससी-टाइप जिंक फिंगर प्रोटीन 5 है। एक सेल्स में एक ऐसी प्रक्रिया शुरू करता है जो बालों की जड़ों के विकास में काम आता है।
वैज्ञानिकों में 28 दिनों तक इस केमिकल का चूहों पर टेस्ट किया गया। इस प्रोटीन के कारण हेयर फोलिसल्स में विकास देखा गया।
योनसेई यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर कांग येल चोई के मुताबिक इसके साथ ही वैल्पोरिक एसिड नाम के केमिकल को इस्तेमाल करने के साथ ही बाल काफी तेजी से ग्रो कर रहे थे।
उनका कहना है कि हमने एक ऐसा प्रोटीन खोज लिया है जो बालों के विकास को नियंत्रित करने में सक्षम है। साथ ही प्रोटीन के फंक्शन को कंट्रोल कर एक ऐसे चीज का निर्माण करता है जो हेयर रिजनरेशन को बढ़ाता है।