इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मीडिया वॉचडॉग कहे जाने वाले पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीएमईआरए) ने शनिवार को अचानक सभी बड़े टीवी चैनल्स का प्रसारण बंद करवा दिया। इससे पहले पीएमईआरए ने सभी चैनल्स को सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई दिखाने से रोका था।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को अचानक सभी चैनल्स को बंद कर दिया गया। दावा है कि यह आदेश इसलिए दिया गया है ताकि कोई टीवी चैनल्स राजधानी में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस और पैरामिलीट्री फोर्सेस की कार्रवाई ना दिखा सके। पीएमईआरए के इस कदम की न्यूज चैनल्स ने निंदा की है।
हालांकि, सरकारी टीवी चैनल का प्रसारण जारी रहा लेकिन वो पुलिस की कार्रवाई की बजाय टॉक शो दिखा रहा था। बता दें कि पाकिस्तान में तहरीक-ए- लब्बैक नाम के संगठन का पिछले 20 दिनों से धरना जारी है और आदेश के बाद भी जब यह खत्म नहीं हुआ तो सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजने के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस दौरान प्रदर्शनकारी भी हिंसक हो गए और पथराव करने लगे। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए राजधानी में शनिवार सुबह 8 हजार जवानों को उतारा गया।