ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

asiakhabar.com | October 8, 2023 | 6:10 pm IST
View Details

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ रविवार को आईसीसी विश्वकप के पांचवें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं।
एसए चिदंबरम स्टेडियम में आज खेले जाने वाले इस मुकाबले के टॉस जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा हम अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें अभ्यास से लकर तरोताज़ा होने का पर्याप्त समय मिला है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले गेंदबाजी को लेकर कहा कि परिस्थितियां गेंदबाज़ों के पक्ष में है बीतते मैच के साथ पिच धीमी होती चली जाएगी। मैं उस हिसाब से क्षेत्ररक्षण और गेंदबाज़ी करनी होगी। गिल फ़िट नहीं हैं, हम आज सुबह तक उनके ठीक होने का इंतज़ार कर रहे थे। गिल की जगह इशान किशन इस मैच में खेलेंगे।
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच विश्वकप इतिहास में यह 13वां मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले खेले गये 12 मुकाबलों में आठ मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते, जबकि भारतीय टीम चार जीती है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
ऑस्ट्रेलिया:
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेज़लवुड
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान). इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *