नई दिल्ली। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों (पीएसबी) के 12 महाप्रबंधकों को कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शनिवार को 12 ईडी की नियुक्ति को मंजूरी दी।
सरकारी आदेश के अनुसार बैंक ऑफ महाराष्ट्र के महाप्रबंधक (जीएम) संजय रुद्र को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ईडी नियुक्त किया गया है। इसी बैंक के एक अन्य जीएम विजयकुमार एन कांबले यूको बैंक के ईडी का पदभार संभालेंगे।
सूत्रों ने बताया कि भवेंद्र कुमार जो वर्तमान में केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक हैं, उन्हें इसी बैंक का ईडी बनाया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विभु प्रसाद महापात्रा को बैंक के ईडी के रूप में पदोन्नत किया गया है, जबकि महाप्रबंधक रवि मेहरा को पंजाब एंड सिंध बैंक के ईडी के रूप में पदोन्नत किया गया है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मिश्रा अब बैंक ऑफ इंडिया के ईडी होंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह मार्च में इंडियन बैंक के ईडी का कार्यभार संभालेंगे।
वहीं इंडियन बैंक में मुख्य महाप्रबंधक रोहित ऋषि अगले महीने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ईडी का पदभार संभालेंगे।
इसके अलावा सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ईडी के रूप में लाल सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी है। शिव बजरंग सिंह को इंडियन बैंक, महेंद्र दोहरे को बैंक ऑफ इंडिया और धनराज टी को इंडियन ओवरसीज बैंक का ईडी बनाया गया है।