वाशिंगटन। अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य के लगभग 5,14,000 छात्र-छात्राओं को अब सिख धर्म को जानने और समझने का मौका मिलेगा। कनेक्टिकट स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने सामाजिक विज्ञान के अपने नये पाठ्यक्रम में सिख धर्म को शामिल करने का फैसला किया है। इस फैसले पर यहां रह रहे सिख समुदाय ने खुशी जताई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां का सिख समुदाय लंबे समय से अपने धर्म को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग कर रहा था। नॉर्विच सिटी के स्वर्णजीत सिंह के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नया पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को शिक्षा के तीनों स्तर पर सिख समुदाय के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा। छात्र-छात्राओं को कम उम्र से ही सिख धर्म के इतिहास और समुदाय के योगदान के बारे में पढ़ाया जाएगा। इससे बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सिख कोएलिशन नामक संगठन शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करेगा। कनेक्टिकट अमेरिका का 18वां राज्य बन गया है, जिसने सिख धर्म को सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए इस संगठन के साथ हाथ मिलाया है। इससे पहले जून में वाशिंगटन ने सिख धर्म को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया था।