विश्वकप जीतना है बांग्लादेश का लक्ष्य : चंडिका

asiakhabar.com | October 6, 2023 | 6:36 pm IST
View Details

धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप के एचपीसीए के धर्मशाला स्टेडियम में सात अक्टूबर शनिवार को बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. मैच पूर्व प्रेस वार्ता करते हुए बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच चंडिका हतरूसिंघा ने धर्मशाला स्टेडियम में कहा कि हमारे पास टीम में हर क्षेत्र के अच्छे ऑप्शन है. जिन्हें आप कल सुबह खेलते हुए देख सकते हैं. हम भी इस बार पूरी तरह से वर्ल्ड कप जीतने के लिए पहुंचे है और हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचने का रखा है. मुख्य कोच ने कहा कि टीम ने बड़ा लक्ष्य रखा है. वनडे क्रिकेट के लिए धर्मशाला एक बहुत अच्छी विकेट है. इसमें बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है. शनिवार को हमारी टीम भी अच्छा खेल खेलने के लिए उतरेगी. हम अपनी गेंदबाजी को प्लान के हिसाब से मैच में उतारने के लिए प्रयास करेंगे. अंडर-19 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश टीम विनर के चार के करीब खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में शामिल है, जिसका हमें लाभ मिलेगा. यह एक खूबसूरत स्थान है. धर्मशाला में ऑडियंस का सपोर्ट मिलना लाभदायक रहेगा. हालांकि यहां कम ऑडियंस बांग्लादेश की होगी, लेकिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें, धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के लिए जहां पिच तैयार है वहीं दूसरी तरफ लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. क्रिकेट प्रेमी यह मैच उत्सव की तरह मना रहे हैं. शिमला में लोगों ने बताया कि गौरवान्वित करने वाले यह पल है.जहां हिमाचल में विश्व कप कब पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं. इससे मानसून के दौरान प्रभावित हुए पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी तो वही इकोनॉमी को भी बढ़ावा मिलेगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *